Type Here to Get Search Results !

Hollywood Movies

unique ( motivational ) quotes for girl and boy in hindi language

0

लोग आपके अपमान के बारे मे हमेशा बात करेंगे सम्मानित व्यक्ती  के लिये अपमान मृत्यू से भी बदतर है

----भगवान श्री कृष्ण 

आज कि हमारी पोस्ट 

Katilana Status In Hindi Unique Quotes 

के उपर है 😘 जिसे पढणे Ke बाद Aapka जीवन बिलकुल बदल ( सुधर ) ही जायेगा

Katilana Status In Hindi Unique Quotes मे सबसे बडे महापुरुषो के उच्च 🤩 शब्द जुडे है जिसे पढ कर आप मोहित तो जरूर हो जाओगे 

और कुछ नया सिख लेंगे (या) लोगोको सिखायेंगे 

आपको पोस्ट कैसी लगी Comments करके जरूर बताना दोस्तो मुझे ख़ुशी होगी आपकी एक Comment Dekh कर 

शुरु करते है हमारी आज कि 

Katilana Status In Hindi Unique Quotes पोस्ट....✍️


❤️........................🙏...........................❤️

निरंतर जिंदगी में दुःख के दिन नहीं होते, चमन में फूल भी है, केवल कांटे नहीं होते समय ऐसा भी आता है इस जिंदगानी में, कि जब साथ में खुद के ही साये नहीं होते ||
 -- मुकबिल कुरेशी

ऐसा कोई अक्षर नही है जिसका मंत्र न बन सके, ऐसी कोई जड़ नही है जिसकी ओषधि न बन सके, ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो अयोग्य हो | इन सब का उपयोग कर सके ऐसे व्यक्ति को खोज निकलना ही कठिन है |
 -- संस्कृत सुभाषित

एक नेता या कर्मठ व्यक्ति संकट के समय लगभग हमेशा ही अवचेतन रूप में कार्य करता है और फिर अपने किये गए कार्यों के लिए तर्क सोचता है.
 -- जवाहरलाल नेहरु


प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान हैं.
 -- श्री कृष्ण


शिक्षा सर्वोत्तम मित्र है। शिक्षित व्यक्ति का सभी जगह आदर होता है। शिक्षा सुंदरता और यौवन को भी मात देती है।
 -- चाणक्य


नादान शत्रुओ और नादान स्नेहिओ में, हे जिव, जीने का मजा कहा से लाऊंगा |शयदा' जीवन के खेल में यह भी खबर नहीं, क्या-क्या खोया है और क्या-क्या खोऊंगा ||
 -- शयदा

ज़रूरतें आती है और चली जाती है,
लेकिन लालच एक बार आता है,
और हमेशा के लिए घर कर जाता है,
फिर वो हमारे साथ ही जाता है !!
 --

Katilana Status In Hindi Unique Quotes 


किसी काम के गलत होने के अहसास के
बावजूद भी उसका विरोध न करना,
दरअसल उस काम का समर्थन करना ही है !!
 --

दुख को दूर करने की एक ही अमोघ ओषधि है- मन से दुखों की चिंता न करना।
 --


आत्मविश्वास महत्त्वपूर्ण है,
कभी-कभी जब आप में विश्वास
ना भी हो तो भी आपको
आत्मविश्वासी दिखना चाहिए !!
 --


जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हांसिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !!

खौलते हुए पानी में जिस तरह,
प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता,
उसी तरह क्रोध की स्थिति में,
सच को देखा नहीं जा सकता !!

खौलते हुए पानी में जिस तरह,
प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता,
उसी तरह क्रोध की स्थिति में,
सच को देखा नहीं जा सकता !!

नर्क के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच.

मेरे मन पर जिन द्रश्यो का गहरा असर होता है, उन सभी में मानव के हाथो से बिना नष्ट हुए जंगलो की भव्यता सबसे श्रेष्ठ है | इसका एकांत किसी के भी ह्रदय को स्पर्श करने में सक्षम है और मनुष्य के शारीर में केवल श्वासोच्छावास के सिवाय और भी कुछ है, इसकी प्रतीति कराता है |
 -- चार्ल्स डाविन

लोहा गरम भले ही हो जाए पर हथौड़ा तो ठंडा रह कर ही काम कर सकता है।

मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला नजर आता है !!

एक भूल को सुधारने के लिए आपको फिर उसी स्थान पर जाना होता है, जहाँ से यह शुरू हुई थी।

हिंदू धर्म में, विवेक, कारण, और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.
 --
Read More: Motivational Inspirational Status

प्रत्येक राष्ट्र के गुण-अवगुण सदा उसकी कला में ही अंकित रहते है |
 -- रस्किन

वह व्यक्ति ग़रीब नहीं है जिस के पास थोड़ा बहुत ही है। ग़रीब तो वह है जो ज़्यादा के लिए मरा जा रहा है।
 -- सैनेका, रोमन दार्शनिक 


हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाये.
 -- भगवान गौतम बुद्ध

तन को जोगी सब करें, मन को बिरला कोई.  सब सिद्धि सहजे पाइए, जे मन जोगी होइ.
 -- कबीर दास

भला उस आदमी को क्या लाभ , यदि वह पूरी दुनिया पा जाये और अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहे ?
 -- जीसस क्राइस्ट

यदि आप दूसरों की मदद कर सकते है,
तो अवश्य करें,
यदि नहीं कर सकते है,
तो कम से कम उन्हें
नुकसान ना पहुचाइए !!

उत्साह, सामथर्य और मन में हिम्मत ये सफलता प्राप्त करने के आवश्यक गुण हैं |
 -- वाल्मीकि रामायण


व्यस्त होना ही काफ़ी नहीं है,
व्यस्त तो चीटिया भी होती है,
सवाल यह है की
आप किस काम में व्यस्त है !!
 

अपनी ताकत के साथ लड़ो,
अन्यों की कमजोरियों के साथ नहीं,
क्यूंकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासों में निहित है,
अन्य की हार में नहीं !!

क्रोध अज्ञान से उत्पन्न होता है और अहंकार से बढ़ता है |
 -- श्रीमदभगवद्गीता

Read More: 👉Katilana Hindi Shayari👈


इंतज़ार मत करिए,
सही समय कभी नहीं आता !!

नींद सबसे उत्तम ध्यान है।
 -- दलाई लामा

माता धन, प्रतिष्ठा, संपत्ति, सुख-सुविधा दे देने के लिए तेयार हो जाएगी लेकिन अपना पुत्र कभी नहीं देगी |
 -- हेलन केलर

बुराई की विजय के लिये केवल इतना ही चाहिये कि अच्छे लोग कुछ न करें।
 -- ई. ब्रुक

अगर आप चाहते हैं कि किसी को मालूम न पड़े, तो ऐसा काम ही न करें।
 -- चीनी कहावत
जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं।
 -- मुहम्मद अली


मंदिर की गंभीर उदासी से बाहर भागकर बच्चे धूल में बैठते हैं, भगवान् उन्हें खेलता देखते हैं और पुजारी को भूल जाते हैं.
 -- रबिन्द्रनाथ टैगोर 

पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!

डेडलेटर ऑफिस में पड़े हुए पत्र की तरह, किसके लिए लिखा गया हु यह जानता हु | लेकिन वहा तक पहुँचा दे, ऐसी कोई निशानी कहा ?
 -- विचारक

देखभाल करने से साहस आता है।
 -- लाओत्से


जिसे सभी बातों में संतोष है वही सच्चा धनवान है |
 -- शंकारचार्य

क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं.
 -- महात्मा गाँधी

बेहतर ज़िंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर जाता है।

जीतने वाले लाभ देखते है,
और हारने वाले दर्द !!

धर्म का समस्त सार सुनो और सुनकर उसका बराबर पालन करो |जो व्यवहार अपने लिए प्रतिकूल हों, वह तुम दूसरों के साथ भी मत करो |
 -- महाभारत


सच्चे प्यार का रास्ता कभी आसान नहीं होता.
 -- विलियम शेक्सपीयर

धनाढ्य होने के बाद भी यदि
लालच और पैसों का मोह है,
तो उससे बड़ा गरीब
और कोई नहीं हो सकता है,
प्रत्येक व्यक्ति लाभ की
कामना करता है,
लेकिन उसका विपरीत शब्द
अर्थात भला करने से दूर भागता है !!

जो सब आप बनना चाहते हैं वह अपने समय से पहले नहीं बन सकते।
 -- पीपलवेयर

मनुष्य के चरित्र में जब तक सुधार नही होगा तब तक दू:खो की समाप्ति भी नही होगी |
 -- प्रणवानन्दजी


उचित समय पर किया गया छोटा काम भी बहुत उपकारी होता है, जब कि समय गुजर जाने के बाद किया हुआ महान कार्य भी व्यर्थ होता है |
 -- योगवाशिष्ट


जिस साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, आध्यात्मिक और मानसिक तृप्ति न मिले, हममें गति और शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य प्रेम न जागृत हो, जो हममें संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करे, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।


जब तक आप जो कर रहे है,
उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप
सफलता नहीं पा सकते !!


चुप्पी सुनहरी है जब आप किसी अच्छे जवाब के बारे में नहीं सोच पाते।
 -- मुहम्मद अली


नजरियाँ और अहम् दोनों अलग कर देते है,
फर्क सिर्फ इतना है की
नजरियाँ आपको लोगो से अलग बनाता है,
और अहम् आपको लोगो से अलग कर देता है !!

भय व्यक्ति को दबाता है जब कि प्रेम उसे उन्मुक्त करता है |
 -- रोबर्ट ब्राउनिंग

रुक्मिणी भगवान् से कहती हैं हे केशव! आपने एक छोटे से पहाड को दोनों हाथों से उठा लिया वह इसीलिये स्वर्ग और पृथ्वी दोनों लोकों में गोवर्धनधारी कहे जाने लगे। लेकिन तीनों लोकों को धारण करनेवाले आपको मैं अपने कुचों के अगले भाग से ही उठा लेती हूँ, फिर उसकी कोई गिनती ही नहीं होती। हे नाथ! बहुत कुछ कहने से कोई प्रयोजन नहीं, यही समझ लीजिए कि बडे पुण्य से यश प्राप्त होता है।
 -- Chanakya

असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य, और सिद्धांत भूल जाते हैं.
 -- जवाहरलाल नेहरु

वह  जो  सभी  इच्छाएं  त्याग  देता  है  और  “मैं ”  और  “मेरा ” की  लालसा  और भावना  से  मुक्त  हो  जाता  है  उसे  शांती  प्राप्त  होती  है .
 -- श्री कृष्ण

ब्राह्मणों को स्वादिष्ट भोजन में आनंद आता है. गायो को ताज़ी कोमल घास खाने में. पत्नी को पति के सान्निध्य में. क्षत्रियो को युद्ध में आनंद आता है.
 -- Chanakya


सत्य कभी कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचता जो उचित हो.
 -- महात्मा गाँधी


पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,
किसीको प्रेम करो तो सच्चे दिल से,
क्यूंकि ये जिन्दगी फिर कहाँ मिलती है !!

अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज उत्कृष्ट तरीके से हो तो आप उसे खुद ही कीजिए।
 -- नेपोलियन 


पैसे से सब कुछ तो नहीं,
लेकिन ज्यादातर चीज़ें
खरीदी जा सकती है !!
 -- हर्षवर्धन अंधारे 


Read More: 👉ROMANTIC LOVE STATUS👈

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad