Dard-bhari-shayari-in-hindi-160
ज़िंदगी, ख़ुशी और ग़म से मिलकर बनी है । एहसासों की गहराईयां सिर्फ फैंटेसी नहीं रचा करतीं बल्कि मोहब्बत के ग़म और जीनव के उन तमाम हालातों को भी रचनात्मक लिबास में हमारे सामने पेश किया करती हैं, जो हम ज़िंदगी के सफ़र में ढेलते हैं। पेश है दर्द-ए-दिल पर 24 बेहतरीन शेर-
Dard-e-dil shayari in urdu hindi
एक बेनाम उदासी से भरा बैठा हूं
आज दिल खोल के रोने की ज़रूरत है मुझे।
- अंजुम सलीमी
Dard-e-dil
बेहिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे।
- शकील बदायुनी
Shayari in urdu hindi
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं।
- साहिर लुधियानवी
Dard bhari shayari in hindi photo
उदास शाम की यादों भरी सुलगती हवा
हमें फिर आज पुराने दयार ले आई।
- राजेंद्र मनचंदा बानी
इस जुदाई में तुम अंदर से बिखर जाओगे
किसी माज़ूर को देखोगे तो याद आऊंगा।
- वसी शाह
उस ने पूछा था क्या हाल है
और मैं सोचता रह गया।
- अजमल सिराज
Dard-e-dil shayari in urdu hindi
Dard-e-dil shayari in urdu hindi
न हुआ पर न हुआ मीर का अंदाज़ नसीब,
जौक यारों ने बहुत जोर गजल में मारा।
- ज़ौक़
संभाला होश तो मरने लगे हसीनों पर,
हमें तो मौत ही आयी शबाब के बदले।
- मजाज़
मैं जिया भी दुनिया में और जान भी दे दी,
यह न खुल सका लेकिन, आप की ख़ुशी क्या थी।
- सीमाब अकबराबादी
Hindi dard bhari shayari
मिलना था इत्तिफ़ाक़, बिछड़ना नसीब था,
वो इतनी दूर हो गया जितना क़रीब था।
- अज्ञात
ग़म बयां करने का कोई और ढंग ईजाद कर,
तेरी आंखों का यह पानी तो पुराना हो गया।
- वसीम बरेलवी
Dard bhari shayari in hindi 160
जिसको बड़ा ग़ुरूर था अपने वजूद पर,
वो आफ़ताब शाम की चौखट पे मर गया।
- शाहिद सागरी
ऐसा भी इत्तिफ़ाक़ मुझे बारहा हुआ,
उनसे मिला हूं उनका पता पूछता हुआ।
- आसी उल्दनी
Dard bhari shayari
नक़्शा उठा के और कोई शहर देखिए,
इस शहर में तो सब से मुलाक़ात हो गयी।
- निदा फ़ाज़ली
तमतमा रही हैं रात की सियाहियां,
शायद अब हमें कोई चिराग़ मिल सके।
- क़तील शिफ़ाई
Dard bhari shayari hindi mai
न कोई ख्वाब हमारे हैं न ताबीरें हैं,
हम तो पानी पे बनायी हुई तस्वीरें हैं।
- क़तील शिफ़ाई
जिनकी तामीर इश्क़ करता है,
कौन रहता है उन मकानों में।
- फ़िराक़ गोरखपुरी
मजरूह लिख रहे हैं वो अहले-वफ़ा का नाम,
हम भी खड़े हुए हैं गुनहगार की तरह
- महरूह सुल्तानपुरी
Dard bhari shayari In Hindi
वो पलकों पै आ ही गया बन के आंसू,
ज़ुबां पे न हम ला सके जो फ़साना
- हसरत सुहवाई
इस हादसे को सुन के करेगा यक़ीं कोई,
सूरज को एक झोंका हवा का बुझा गया।
- हर्षवर्धन अंधारे
Shayari dard bhari zindagi hindi
मैं क्या हूँ ,कैसा हूँ ,जमाना सब जाने,
खुली किताब सा जीवन हर कोई पहचाने,
नेकी हो सदा मन में ,हो लबों पर प्रेम तराने,
खुशियाँ बांटू सबको ,गम के किस्से हो पुराने..
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना,
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना।।
Dard-e-dil Shayari in Urdu Hind
मेरे टूटे दिल की वजह ना पूछो ,
क्यों मिली इसको यह सजा ना पूछो ,
जाने वाला तो चला गया छोड़ के ,
तुम यूँ बार बार हमसे नाम ना पूछो। .
बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया,
हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया ..
Pyar Ka Dard Shayari In हिंदी
Read More
Nice post
ReplyDeleteदर्द ए दिल शायरी
Thanks for read this article. Please give Comment below.