Waqt Ki Nazakat Shayari In Hindi
नजाकत ले के आँखों मेंवो उनका देखना तौबाया खुदा-हम उन्हें देखें की उनका देखना देखें ।
तो किसीने ada shayari in hindi पे कही किताबे लिख..✍️ #दि
तो कुछ शायरो ने दिवानगी पे शायरी लिख दि...तो शुरु करते है हमारी आज कि Nazakat Shayari In Hindi
❤️
कुछ नजाकत से और प्यार से
जो सख़्त बात सुने दिल तो टूट जाता है
इस आईने की नज़ाकत किसी को क्या मालूम
- दाग़ देहलवी
नजाकत ले के आँखों में, वो उनका देखना तौबा,या खुदा ! हम उन्हें देखें, की उनका देखना देखें ।
Nazakat Shayari In Hindi |
ये लताफ़त, ये नज़ाकत, ये हया, ये शोख़ी
सौ दिए जलते हैं उमड़ी हुई ज़ुल्मत के ख़िलाफ़
- कैफ़ी आज़मी
Nazakat Shayari In Hindi
ये सलीका ये नज़ाकत,ये सज़दा और ये इबादत,
काफ़िर,लगता है तुझे किसी फ़रिश्ते ने छू लिया है
मुझे वो रखता है मसरूफ़ किस नज़ाकत से
कि ग़म से रिश्ता मेरा दूसरा निकल आया
-हसन निज़ामी
Nazakat Shayari In Hindi
ये हुस्न ये अदा ये नज़ाकत ये बांकपन
सब खूबियां है तुझमें एक वफ़ा के सिवा
रह गया आँख में नज़ाकत से
दिल में नक़्शा तेरा उतर न सका
-जलील मानिकपूरी
Nazakat Shayari In Hindi
उस नज़ाकत का बुरा हो वो भले हैं तो क्या
हाथ आवें तो उन्हें हाथ लगाए न बने
-मिर्ज़ा ग़ालिब
Nazakat Shayari In Hindi
फिर तो ब-सद-मसर्रत और सौ नज़ाकतों से
नाज़ुक बदन पे अपने पोशाक वो खपाई
-नज़ीर अकबराबादी
मैंने आग़ोश-ए-तसव्वुर में भी खेंचा तो कहा
पिस गई पिस गई बेदर्द नज़ाकत मेरी
- अमीर मीनाई
Nazakat Shayari In Hindi
इजाज़त हो तो अपनी शायरी से
तेरे दो चार दीवाने बना लूँ
-फ़हमी बदायूनी
ख़ुद नज़ाकत पे न क्यूँ बोझ हो पर्दा तेरा
क्या किसी आँख ने देखा नहीं जल्वा तेरा
-शाद अज़ीमाबादी
Nazakat Shayari In Hindi
पसीना आ गया उन को किया वा'दा जो आने का
बुरी है नाज़ बरादारी नज़ाकत आ ही जाती है
इक तुम्हारी ही नज़ाकत है जो है तुम पे गिराँ
वर्ना हर फूल में नाज़ुक-बदनी होती है
- जोश मलसियानी
Nazakat Shayari In Hindi
नुमाइश में तेरी नज़ाकत है पिन्हाँ
निगाहों को नाहक़ तिरी जुस्तुजू है
-शकील बदायुनी
अच्छी नहीं नज़ाकत-ए-एहसास इस क़दर
शीशा अगर बनोगे तो पत्थर भी आएगा
Social Plugin